7 important things of PM Narendra Modi Ji

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. देश को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इसका एलान किया. उन्‍होंने देशवासियों से 7 बातों में साथ मांगा है.

  1. घर के बुजुर्गों का खास ध्‍यान रखें
    पीएम ने कहा कि घर के बुजुर्गों का खास ख्‍याल रखना है. इसमें भी उन लोगों पर ज्‍यादा ध्‍यान देना है जिनकी तबीयत पहले से बिगड़ी हुई है. उन्हें काेराेना से बचाकर रखना है.
  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें
    प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरा पालन करें. इस दौरान घर में बने यानी होम मेड मास्‍क को जरूर लगाएं.
  3. इम्‍यूनिटी बढ़ाएं
    अपनी इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए पीएम ने आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. उन्‍होंने कहा है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी, काढ़ा आदि का सेवन किया जा सकता है.
  4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें
    प्रधानमंत्री ने सभी को आरोग्‍य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा है कि यह कोरोना की रोकथाम में काफी कारगर है. दूसराें काे भी इसे डाउनलाेन करने के लिए प्रेरित करें.
  5. गरीब परिवारों की मदद करें
    पीएम ने कहा कि जितना हो सके गरीब परिवारों की मदद करें.
  6. लोगों को नौकरी से न निकालें
    पीएम ने कहा कि अपने व्‍यवसाय से किसी को भी नौकरी से नहीं निकालें. उनके प्रति संवेदना रखें.
  7. कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान करें
    प्रधानमंत्री ने डॉक्‍टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी इत्‍याद‍ि जैसे कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान करने को कहा है!

कृपया सभी देशवासियों से अनुरोध है कि इसका पालन करें! Thankyou

INFORMATION

Stay Home Save Lives from COVID-19. Aarogya Setu App.

I recommend Aarogya Setu app to fight against COVID19. Please download and share it using this link Android : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu iOS : https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

SUJIT MUNDA

SAHI RASTA

YouTube Channel

All of you are welcome to the students here in our institution and all those who are interested are given education that in your life you have public speaking skill development storytelling and many other things that you are taught and your mind for business How to improve.